Dhanteras is considered a auspicious day in Hindu culture. This day is considered as auspicious for shopping and to do any new work or investment. According to every person's Zodiac Signs, there is a different Shubh Muhurat on which if they should do shopping or do work, they will get the best results. Watch here Acharya Rajendra Mishra ji, talking about the auspicious time according to their zodiac signs.
धनतेरस का दिन हिन्दू संस्कृति में बहुत ही अच्छा दिन माना जाता है. यह दिन खरीददारी और शुभ काम करने के लिए भी बहुत अच्छा और शुभ है. हर व्यक्ति के लिए उनकी राशि के अनुसार इस दिन एक अलग शुभ मुहूर्त है जिसमे अगर वह अगर खरीददारी या कोई शुभ काम करते है तो उन्हें उसका सबसे अच्छा फल मिलेगा. आइये जाने आचार्य राजेंद्र मिश्रा जी से कि किस राशि के व्यक्ति के लिए क्या है शुभ मुहूर्त.